पाठ्य पुस्तकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
पाठ्य पुस्तकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
शिमला : राज्य सरकार ने वर्तमान शिक्षा सत्र में सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा 11 में विज्ञान संकाय खोलने की अनुमति प्रदान की थी जिसके तहत संस्था प्रधानों ने अपने-अपने स्कूलों में बच्चों को प्रवेश भी दे दिया था शिक्षा सत्र को चले लगभग 2 माह से अधिक का समय हो गया है लेकिन कक्षा 11 विज्ञान विषय की पाठ्यपुस्तकें अभी तक भी विद्यालयो को सप्लाई नहीं की गई है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है विज्ञान विषय वैसे भी हार्ड होता है तथा वह भी अंग्रेजी माध्यम से सरकार को इस विषय में गंभीर होना चाहिए तथा पाठ्य पुस्तकों की सप्लाई तुरंत करवानी चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके। अभिभावकों ने राज्य सरकार से मांग की है कि वो अभिलंब विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों की सप्लाई करें ताकि उनके बच्चे पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन कर सकें तथा उनकी पढ़ाई भी प्रभावित न हो सके।