[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी को सौंपी पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 7 लाख राशी की राहत सामग्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी को सौंपी पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 7 लाख राशी की राहत सामग्री

झुंझुनूं से जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

झुंझुनूं : पंजाब में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचा दी है। हजारों घर पानी में बह गए, लाखों लोग बेघर हो गए और खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं। इस मुश्किल घड़ी में झुंझुनूं जिले की सामाजिक संस्थाओं ने मानवता का उदाहरण पेश करते हुए राहत सामग्री भेजी।

झुंझुनूं मुख्यालय से इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी और जमीयत उलेमा ए झुंझुनूं के संयुक्त प्रयास से लगभग 7 लाख रुपये की राहत सामग्री एकत्र की गई। इस सामग्री में भोजन, कपड़े, दवाइयां, तिरपाल और अन्य आवश्यक सामान शामिल था। सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने झुंझुनूं कलेक्ट्रेट परिसर से गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्टर बोले – यह भाईचारे और एकता की मिसाल

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं, लेकिन सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी अमूल्य है।
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा – “झुंझुनूं की सामाजिक संस्थाएं देश की एकता और भाईचारे की मिसाल हैं। पंजाब के हमारे भाई-बहनों के लिए यह मदद अमूल्य योगदान साबित होगी।”

पंजाब में शाही इमाम को सौंपी गई सामग्री

संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुद पंजाब गए और लुधियाना पहुंचकर यह सामग्री पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी को सौंपी।
मौलाना लुधियानवी ने कहा – “झुंझुनूं वीरों और सूफी संतों की भूमि है। यहां से मिली यह राहत सामग्री काबिल-ए-तारीफ़ है और इसे सही मायनों में जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाएगा।”

संस्थाओं ने दिखाई एकजुटता

इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी के अध्यक्ष जुबैर कुरैशी ने बताया कि राहत सामग्री इकट्ठा करने से लेकर उसे सही स्थान तक पहुँचाने तक समाज के लोगों ने भरपूर सहयोग किया।
जमीयत उलेमा झुंझुनूं के अध्यक्ष मुफ्ती इमरान कासमी ने कहा – “हर गरीब, मजलूम और जरूरतमंद की मदद करना हमारा फर्ज है। बाढ़ जैसी आपदा में इंसानियत का यही तकाज़ा है कि हम सब एक होकर मदद करें।”

राहत कार्य में सक्रिय रहे समाजसेवी

इस मुहिम में नासिर छींपा, हाफिज मुमताज, हाफिज जक्की, हाफिज अफजल, मौलाना कलीमुद्दीन, मौलाना अब्दुल अजीज, शाहीन कुरैशी, मुबारिक रंगरेज, लतीफ लुहार, अकरम चौबदार, मुस्तफा बगड़िया, साबिर छींपा, साहिल कुरैशी, हाजी अनवर खोखर, सलीम कुरैशी, जावेद कुरैशी, रमजान रंगरेज, शरीफ लुहार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

झुंझुनूं का मानवीय संदेश

इस राहत अभियान ने झुंझुनूं जिले की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की एकजुटता और सेवा भावना को दर्शाया है। यहां के लोगों का कहना है कि पंजाब में बाढ़ पीड़ित परिवारों के दर्द को यह सहयोग भले ही छोटा हो, लेकिन उनके जीवन में राहत देने में सहायक साबित होगा।

Related Articles