फतेहपुर में खेत के कुंड में डूबा बुजुर्ग, मौत:पानी निकालते समय पैर फिसला, परिजनों ने देखा तो शव तैरता मिला
फतेहपुर में खेत के कुंड में डूबा बुजुर्ग, मौत:पानी निकालते समय पैर फिसला, परिजनों ने देखा तो शव तैरता मिला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : फतेहपुर के बारी गांव में शनिवार शाम को एक दुखद घटना सामने आई। खेत में पानी के कुंड से पानी निकालते समय 58 वर्षीय नानूराम मेघवाल की पैर फिसलने से मौत हो गई। नानूराम अपने घर के पीछे खेत में बने पानी के कुंड से पानी निकाल रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे कुंड में गिर गए। काफी समय तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खेत में जाकर देखा। कुंड में उनकी लाश तैरती मिली। परिजन शव को कुंड से निकालकर निजी वाहन से कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय ले गए। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक नानूराम के कोई पुत्र नहीं था। उनकी एक विवाहित बेटी है। वे अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे।