हिस्ट्रीशीटर हनी को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया:नाबालिग को दिए थे हथियार; 10 मुकदमे दर्ज; पूछताछ में खुलासे की उम्मीद
हिस्ट्रीशीटर हनी को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया:नाबालिग को दिए थे हथियार; 10 मुकदमे दर्ज; पूछताछ में खुलासे की उम्मीद

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी दिलीप को एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस दिए थे। पुलिस उसे पहले ही पकड़ चुकी थी। इसके बाद अब हनी की गिरफ्तारी हुई है। उद्योग नगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी रानोली इलाके में भी एक नाबालिग को हथियार दे चुका था। उस मामले में रानोली पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया था।
थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के अनुसार पुलिस टीम ने 15 फरवरी 2025 को साइबर सेल की सूचना पर उदयलाल की ढाणी में स्थित श्याम वाटिका में रैवासा निवासी दिलीप पुत्र गजानंद को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस टीम ने एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए थे। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन किया गया तो उसने बताया कि हनी गैंग के मुखिया हनी ने उसे हथियार दिए थे।
ऐसे में अब पुलिस ने मामले में आरोपी हनी उर्फ राकेश चौधरी (27) पुत्र राजाराम जाट को गिरफ्तार किया है। जिस पर पूर्व में 10 मुकदमे दर्ज हैं। दो दिन पहले हनी को रानोली थाना पुलिस ने भी प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर जेल से गिरफ्तार किया था। हनी ने रानोली इलाके में भी एक नाबालिग को हथियार सप्लाई किए थे।