चिकित्सा शिविर में 30 लोग हुए लाभान्वित
चिकित्सा शिविर में 30 लोग हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाधान में पंचदेव मंदिर – “श्री बाबा गंगाराम धाम” झुंझुनूं के सौजन्य से निःशुल्क “मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप” चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ, संयोजक श्याम सुंदर जालान ने बताया कि शिविर में 30 लोगों की अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल टीम द्वारा जांच कर डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार एक माह की दवाइयां उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर जालान समिति अध्यक्ष गणेश हलवाई सचिव अजीत राणासरिया सुरेश मोदी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, संजीव मोदी, बंटी मोदी, शशांक मोदी, पंकज जालान, सुशील मोदी, मनीष बगड़िया, रविंद्र राणासरिया, विश्वनाथ टिबड़ा, विमल कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश केजरीवाल, रमेश केडिया, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।