[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ के लोकार्पण पर जयपुर गए सैकड़ो विप्र बंधु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ के लोकार्पण पर जयपुर गए सैकड़ो विप्र बंधु

विप्र फाउंडेशन के प्रतीक चिन्ह की झंडी दिखाकर अतिथियों ने की बसे रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : विप्र फाउंडेशन द्वारा शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर में निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ रिसर्च सेंटर के लोकार्पण समारोह वाले विप्र महाकुंभ में झुंझुनूं जिले से सैकड़ो विप्रजन वि फा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अगुवाई में बसों व निजी वाहनों से जयपुर गए । विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा एव जिला संयोजक उमाशंकर महमिया की अगुवाई में शहर मुख्यालय से समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर जाने वाले वाहनों को विप्र फाउंडेशन के प्रतीक चिन्ह की झंडी दिखाकर ब्राह्मण समाज व भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश खाजपुरिया, पूर्व नगर परिषद आयुक्त राजेंद्र जोशी व चिरंजीलाल चौमाल द्वारा रवाना किया गया । झुंझुनूं शहर के चुना चौक एव गांधी चौक से विप्र समाज के 109 लोगों ने दो बस व चार छोटी गाड़ियों से जयपुर के लिए रवानगी ली । समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर वि फा के जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया, संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, रमेश चौमाल, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आशा शर्मा, जिला अध्यक्ष ममता शर्मा, सुमित्रा शर्मा, सुनीता रुथंला, संरक्षक राम गोपाल शर्मा बीएमएस, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, संजय शुक्ला, सुरेश तिवारी, नरेश जोशी, सुरेंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़ , पंडित हरिकिशन शुक्ला, डब्ल्यू शर्मा, कृष्ण कुमार पुरोहित, रतन चारण वासिया, मुकेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप सहल, राकेश सहल, विकास पुरोहित, चंद्र प्रकाश जोशी, रवि शुक्ला, अमृत जोशी, विश्वनाथ शर्मा बगड़, शिवभगवान पुरोहित आदि बड़ी संख्या में विप्रजन ने जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

Related Articles