सीकर में रालसा की खेल प्रतियोगिता उडान 2.0 का भव्य उद्घाटन
सीकर में रालसा की खेल प्रतियोगिता उडान 2.0 का भव्य उद्घाटन

सीकर : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में विशेष रूप से सक्षम बच्चों में एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में RSLSA#SportsforAwareness2025-“UDAAN-2.0” का उद्घाटन शनिवार को न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग, अध्यक्ष किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा दशरथ मनोविकास संस्थान, हर्ष रोड, सीकर में किया गया। प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा 19 सितम्बर 2025 को दशरथ मनोविकास संस्थान, हर्ष रोड, सीकर में किया जायेगा, जिसमें सीकर न्यायक्षेत्र के राजकीय एवं निजि विद्यालयों, संस्थानों में अध्ययनरत विशेष रूप से सक्षम बच्चे विभिन्न खेलों में भाग लेंगें।