सचिन पायलट के जन्मदिन पर पाटन में रक्तदान शिविर:150 यूनिट ब्लड डोनेशन, वक्ताओं ने कहा- दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए यह सबसे बड़ा काम
सचिन पायलट के जन्मदिन पर पाटन में रक्तदान शिविर:150 यूनिट ब्लड डोनेशन, वक्ताओं ने कहा- दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए यह सबसे बड़ा काम

पाटन : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन शनिवार को पाटन कस्बे में मनाया गया। कांग्रेस के युवा नेता राजपाल डोई के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने सचिन पायलट के नाम का केक भी काटा। शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुल 150 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, पंचायत समिति सदस्य भूपेन्द्र सिंह मावंडा, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, प्रवीण जाखड़, महेश डाबला, अशोक फागणा, राजेश सैनी, श्रीराम गुर्जर, लोकेश मीणा और विकास कुमावत सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। युवाओं में शिविर के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।