बस कंडक्टर से मारपीट के 5 और आरोपी गिरफ्तार:युवक को पेड़ से बांधकर की थी पिटाई, मामले में अब तक 10 लोगों को पकड़ा
बस कंडक्टर से मारपीट के 5 और आरोपी गिरफ्तार:युवक को पेड़ से बांधकर की थी पिटाई, मामले में अब तक 10 लोगों को पकड़ा

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में बस कंडक्टर से मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सरदारशहर के देराजसर गांव निवासी दिलीप मेघवाल रतनगढ़-सूरत रूट पर चलने वाली निजी स्लीपर बस में कंडक्टर है। 17 अगस्त की सुबह वह रतनगढ़ के संगम चौराहे पर ड्यूटी के लिए खड़ा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोग 3-4 बाइक पर आए। वे दिलीप को देराजसर की रोही में ले गए। आरोपियों ने उसे पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़ित के भाई कृष्णकुमार मेघवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। थानाधिकारी दिलीप सिंह के निर्देश पर जांच अधिकारी रामनिवास ने कार्रवाई की। पुलिस ने राणासर बस स्टैंड से देराजसर निवासी बिशनलाल, शिशपाल, बृजेंद्र, भैरूराम और भवानी राणा को गिरफ्तार किया। इससे पहले सूर्यप्रकाश नायक, लालचंद नायक, दिलीप नायक, भैराराम नायक और विनोद नायक को गिरफ्तार कर दो बाइक जब्त की गई थीं।