[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में विज्ञान विभाग को मिला नया नेतृत्व:विमलेश चन्द्र बने जिला समन्वयक, राजगढ़ के पीएम श्री स्कूल में हैं वरिष्ठ अध्यापक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में विज्ञान विभाग को मिला नया नेतृत्व:विमलेश चन्द्र बने जिला समन्वयक, राजगढ़ के पीएम श्री स्कूल में हैं वरिष्ठ अध्यापक

चूरू में विज्ञान विभाग को मिला नया नेतृत्व:विमलेश चन्द्र बने जिला समन्वयक, राजगढ़ के पीएम श्री स्कूल में हैं वरिष्ठ अध्यापक

चूरू : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बीकानेर ने चूरू जिले के लिए नए जिला समन्वयक की नियुक्ति की है। इस पद पर पीएम श्री राजकीय मोहता बालिका विद्यालय राजगढ़ के वरिष्ठ अध्यापक विमलेश चन्द्र को चुना गया है।

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद हर साल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। राजस्थान में भी इन कार्यक्रमों का नियमित आयोजन होता है। चूरू जिले में इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विमलेश चन्द्र को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई जिम्मेदारी मिलने पर विमलेश चन्द्र ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे चूरू जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विभाग के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही उनका लक्ष्य छात्रों को राष्ट्रीय स्तर तक का मंच उपलब्ध कराना है।

Related Articles