पिलानी में कल भगवान लड्डू गोपाल का नगर भ्रमण::500 से अधिक परिवारों के लड्डू गोपाल होंगे शामिल, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
पिलानी में कल भगवान लड्डू गोपाल का नगर भ्रमण::500 से अधिक परिवारों के लड्डू गोपाल होंगे शामिल, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

पिलानी : पिलानी में गोपीनाथ मंदिर संघ द्वारा लगातार तीसरे साल भगवान लड्डू गोपाल की नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार, 6 सितंबर को सुबह भगवान की नगर भ्रमण यात्रा प्रस्तावित है। अनंत चतुर्दशी पर भगवान के नगर भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से कस्बे के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन श्री गोपीनाथ मन्दिर में मन्दिर संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें यात्रा मार्ग निर्धारित करते हुए व्यवस्था सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।
आपको बता दें कि पिलानी में लगातार तीसरे वर्ष भगवान लड्डू गोपाल की नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे भव्य बनाने के लिए श्री गोपीनाथ मन्दिर संघ के कार्यकर्त्ता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। कार्यकर्त्ता लड्डू गोपाल के सभी भक्तों को यात्रा में शामिल होने के लिए निजी तौर पर भी आग्रह कर रहे हैं।
मन्दिर पुजारी परिवार के गोविन्द पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 2023 में कस्बे के 400 से अधिक परिवारों के लड्डू गोपाल भ्रमण में शामिल हुए थे, जबकि 2024 में यह संख्या 500 से अधिक रही। इस बार यह संख्या और अधिक रहने की संभावना है।जन्माष्टमी के बाद भगवान के पहली बार नगर भ्रमण पर आने पर उन्हें बधाईयां भी दी जाएंगी। बड़ चौक पर पालकी में विराजे लड्डू गोपाल को विभिन्न संगठनों व श्रद्धालुओं द्वारा बधाई दी जाएगी जिसे मन्दिर परिवार की ओर से स्वीकार करते हुए प्रसाद प्रदान किया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद
भगवान लड्डू गोपाल की नगर भ्रमण यात्रा की तैयारियों की चर्चा के लिए आहूत बैठक में अशोक सैन, मनीष सैन, मनीष जाखोदिया, हिमांशु जाखोदिया, निशु जाखोदिया, कुलदीप सिंह गहलोत, विकास कुमावत, श्रवण कुमावत, सुनील मेड़तिया, नितिन गुप्ता, शुभम वर्मा, दीपक सोनी, करण सिंह, सुरेश सैन, गिरीश सोनी, अरुण पांडे, विकास पांडे, ध्रुव पांडे, उदय सिंह, नंदलाल गहलोत, राहुल पंवार, आर्यन नौवाल, सुनील जांगिड़, बिट्टू शर्मा, श्याम पांडे, आदित्य कुमावत, अनुपम लक्ष्य पांडे, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, सुनील भाया, विक्रम भार्गव, महावीर, भावेश पारीक, सत्य प्रकाश पाण्डेय, नितिन पाठक, राज कुमार सिंह, प्रदीप पांडे, विकास सैनी, सुनील गुप्ता, बंटी मित्तल, मयंक हलवाई, विमल शर्मा, सुधीर पांडे, ताराचंद चोटिया, विनय तोला, शरद बगड़िया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए इस्कॉन पिलानी, सीताराम ग्रुप सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक भी सहयोग कर रहे हैं।