गंदे पानी में डूबा मुक्तिधाम का रास्ता – पालिका की लापरवाही पर फूटा आक्रोश
गंदे पानी में डूबा मुक्तिधाम का रास्ता - पालिका की लापरवाही पर फूटा आक्रोश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे के गुगामंडी इलाके से शुक्रवार को निकली शवयात्रा को एक बार फिर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। बलाना मुक्तिधाम जाने वाले मुख्य रास्ते पर सीवरेज और बरसाती पानी भरा हुआ था, जिससे शवयात्रा में शामिल लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। सब यात्रा में आए लोग दलदल और गंदगी से होकर गुज़रे, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।