[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जुलूस ए मोहम्मदी ऐतिहासिक यादगार के साथ जय ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द का पैगाम देता हुआ 1500 सो सालाना ‌ ज़श्न के साथ शहर के मुख्य मार्गो से निकला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जुलूस ए मोहम्मदी ऐतिहासिक यादगार के साथ जय ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द का पैगाम देता हुआ 1500 सो सालाना ‌ ज़श्न के साथ शहर के मुख्य मार्गो से निकला

जुलूस ए मोहम्मदी ऐतिहासिक यादगार के साथ जय ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द का पैगाम देता हुआ 1500 सो सालाना ‌ ज़श्न के साथ शहर के मुख्य मार्गो से निकला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर पैगंबर इस्लाम के 15 सो सालों जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी पर अहले सुन्नत व जमात की ओर से वार्षिक जुलूस ए मोहम्मदी प्रातः 10:00 बजे शहर इमाम सैय्यद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी की अगुवाई में शहर के मुख्य मार्ग नई सड़क, स्टेशन रोड ,धर्म स्तूप पुरानी सड़क से माल जी का कमरा से पुनः मदरसा मदीना पहुंचा इसी क्रम में जुलूस प्रारंभ से पूर्व एक जलसे का आयोजन हुआ जिसमें शहर इमाम सैय्यद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम पुरे आलम ए इंसानियत के लिए भेजे गए आपने सभी प्राणी मात्र से मोहब्बत का पैगाम दिया हमें उनके उपदेशों पर अमल करना चाहिए। राजस्थान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ संबोधित करते हुए कहा कि पैगंबर साहब ने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी गले से लगाया और मुख्यधारा से जोड़ा और जो बुराइयां थी उनको मिटाकर एक नई रोशनी जगाई हमे उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।

जलसे को चूरु विधायक हरलाल सहारण ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी रफीक मंडलिया, प्रोफेसर डॉ जेबी खान, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, एडवोकेट शब्बीर, अजीज खान पार्षद, महाराष्ट्र हज कमेटी के सदस्य शकील काजी,‌ सैयद गुलाम मुस्तफा, पूर्वचेयरमैन नगर परिषद गोविन्द महनसरीय, नारायण बालान, ‌ यूथ जिला अध्यक्ष आसिफ खान, सत्तार खान चायल, मोहम्मद अली पठान, आदि अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन इदरीस राज खत्री ने किया। जुलूस ए मोहम्मदी ज्यों ही नई सड़क पर पहुंचा सामाजिक संस्थाओं व्यापारिक प्रतिष्ठानो, द्वारा स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा कर गरम जोशी से स्वागत किया गया इसी क्रम में पुरे मार्ग पर शरबत,पानी मिठाइयां,फल आदि वितरित किए जुलूस में मदरसे के बच्चे पैगंबर साहब के संदेशों लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे युवा का जोश देखते ही बनता था धार्मिक ध्वज के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बड़े सम्मान के साथ लेकर चल रहे थे धार्मिक घोष देखो ‌ हमारे नबी की शान, सबसे प्यारा वतन हमारा, नूर वाला आया है। से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया जुलूस ए मोहम्मदी में शहर भर के मदरसों के आलिमों ने भाग लिया। मदरसा सैयद तौकीर उलूम के तालिबे इल्म एवं ‌ आलीमो ने जुलूस में बड़ी ही अकीदत के साथ शिरकत की सदर हाजी उस्मान खान दिलावर खानी, शहर काजी ‌ हाजी अहमद अली शाह ‌ ‌ जुलूस में शामिल हुए । खानका ए कादरिया के पीठाधीश्वर सैय्यद अबरार हुसैन कादरी ने इस सफल आयोजन पर सभी सामाजिक संस्थाओं ‌ और प्रशासन को आम जनता को साधुवाद दिया शहर इमाम सैय्यद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने मुल्क में अमन ओ शांति भाईचारे खुश हाली की दुआ की अंत में दुरूदो सलाम पढ़ा गया ।

Related Articles