मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं और सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। उप निदेशक डॉ. पवन पूनिया ने बताया कि पात्र विद्यार्थी 14 सितंबर तक अपने नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से अपनी एसएसओ आईडी के जरिए विभाग के पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ वही अभ्यर्थी उठा सकते हैं जो राजस्थान के मूल निवासी हों, उनके माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम हो, और उन्होंने पूर्व में इस योजना का लाभ न लिया हो। आवेदन के लिए जनआधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवश्यक दस्तावेजों में मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, स्वघोषित आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड और शाखा का नाम की आवश्यकता रहेगी ।