सरदार शहर में जिलास्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू:बलाल में 17 और 19 वर्ष के 67 खिलाड़ी उतरे, 7 सितंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
सरदार शहर में जिलास्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू:बलाल में 17 और 19 वर्ष के 67 खिलाड़ी उतरे, 7 सितंबर तक चलेगा टूर्नामेंट

सरदारशहर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाल में 69वीं जिलास्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य रामकुमार खीचड़ ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शशि राधेश्याम पूनियां और सजेंद्र सिंह पूनियां के नेतृत्व में ध्वजारोहण से हुई। प्रतियोगिता 4 से 7 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसमें 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 67 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 17 वर्ष वर्ग में 28 छात्र और 19 छात्राएं जबकि 19 वर्ष वर्ग में 15 छात्र और 5 छात्राएं भाग ले रही हैं।
पहले दिन 17 वर्ष छात्रा वर्ग के मुकाबले हुए। 44 किग्रा भार वर्ग में अंशु पूनियां प्रथम और नचिता द्वितीय रहीं। 48 किग्रा में उर्मिला ने पहला और रजनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 53 किग्रा में भावना प्रथम और निशा द्वितीय रही। 58 किग्रा में खुशी और कंचन क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। 77 किग्रा वर्ग में सुचिता और 77 किग्रा प्लस में कनिका विजेता बनीं।
कार्यक्रम में पंचायत समिति के जेईएन मुकेश बाकोलिया, एसडीएमसी सदस्य दुनिराम नेहरा और विद्यालय के भामाशाह हरचंदराम मूंड सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में राधेश्याम पूनियां, हरजीत सिंह, चंद्रशेखर और नरेश पूनियां शामिल रहे।