बारिश से गिरी वन विभाग की दीवार:सड़क पर फैला मलबा, बड़ा हादसा टला
बारिश से गिरी वन विभाग की दीवार:सड़क पर फैला मलबा, बड़ा हादसा टला

खेतड़ी : खेतड़ी में बुधवार को हुई बारिश के कारण वन विभाग कार्यालय की दीवार गुरुवार को गिर गई। दीवार गिरने से सड़क पर मलबा फैल गया। घटना के समय सड़क पर कोई वाहन या राहगीर नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि दीवार पुरानी थी। लगातार बारिश के कारण यह कमजोर होकर ढह गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर कार्यालय में बैठे कर्मचारी बाहर निकले। उन्होंने देखा कि चारदीवारी की दीवार सड़क किनारे गिरी हुई थी।
इस समय गाडराटा में सुंदरदास का मेला चल रहा है। इस कारण सड़क पर श्रद्धालुओं और वाहनों की आवाजाही बढ़ी हुई है। कार्यालय परिसर में दीवार के पास रखी कुर्सियां भी दीवार के साथ गिर गईं। वन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत सड़क से मलबा हटवाया। विभाग ने जल्द ही दीवार का पुनर्निर्माण करवाने की बात कही है।