झुंझुनूं में घर बैठे मिल सकेगा भूमि पट्टा:एक ही छत के नीचे मिलेंगी 30 से ज्यादा सरकारी सेवाएं, 13 तक चलेगा अभियान
झुंझुनूं में घर बैठे मिल सकेगा भूमि पट्टा:एक ही छत के नीचे मिलेंगी 30 से ज्यादा सरकारी सेवाएं, 13 तक चलेगा अभियान

झुंझुनूं : झुंझुनूं में राज्य सरकार के बहुप्रतीक्षित ‘शहर चलो अभियान’ की शुरुआत हो गई है। इस अभियान का उद्देश्य शहर के लोगों को एक ही मंच पर लगभग 30 तरह की सरकारी सेवाओं का लाभ देना है, जिससे उन्हें अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पहली बार नगर परिषद क्षेत्र में एकल हस्ताक्षर से भूमि के पट्टे जारी किए जाएंगे।
अभियान के पहले दिन लोगों की भागीदारी कम रही, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ेगी। यह अभियान 13 सितंबर तक चलेगा, जिसके लिए अलग-अलग वार्डों में 7 शिविरों का आयोजन किया गया है।
एक ही मंच पर मिलेंगी ये सुविधाएं इस अभियान के तहत नगर परिषद ने आम लोगों के लिए 2 तरह के कार्यों को एक साथ निपटाने की व्यवस्था की है:
1. सामान्य कार्य:
- सफाई व्यवस्था में सुधार
- बेसहारा पशुओं का पुनर्वास
- स्ट्रीट लाइट लगाना
- टूटी सड़कों और ब्लैक स्पॉट को ठीक करना
- सार्वजनिक पार्कों और शौचालयों की सफाई और मरम्मत
- सीवरेज कनेक्शन
- आमजन की शिकायतों का समाधान
2. भूमि संबंधी कार्य
- लंबित पत्रावलियों का निपटारा
- स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती 69-ए, कृषि भूमि के पट्टे
- भू-उपयोग परिवर्तन
- नामांतरण
- भवन निर्माण स्वीकृति
- ट्रेड लाइसेंस और फायर एनओसी
- स्ट्रीट वेंडर पंजीकरण
- उप-विभाजन और एकीकरण
- लीज मुक्ति प्रमाण पत्र
इनके अलावा, जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम व सीएम स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत घरेलू शौचालय निर्माण जैसे आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे।
शिविरों की विस्तृत जानकारी
नगर परिषद ने 13 सितंबर तक कुल 7 शिविरों का कार्यक्रम तय किया है ताकि हर वार्ड के लोग अपने घर के नजदीक ही इन सेवाओं का लाभ ले सकें।
- पहला शिविर (4 सितंबर): नगर परिषद कार्यालय में, वार्ड 7 से 14 और सीतसर व खीदरसर के लिए।
- दूसरा शिविर (8 सितंबर): बंधे का बालाजी मंदिर परिसर में, वार्ड 1 से 6, वार्ड 60, भूरासर और भूरासर का बास के लिए।
- तीसरा शिविर (9 सितंबर): पंचायत समिति परिसर में, वार्ड 15 से 20, खंगा का बास, बाडलवास और वारिसपुरा के लिए।
- चौथा शिविर (10 सितंबर): रोड नंबर 3 स्थित बहुजन समाज भवन में, वार्ड 21 से 29, दीपलवास और भूरीवास के लिए।
- पांचवां शिविर (11 सितंबर): नगर परिषद में, वार्ड 30 से 41 के लिए।
- छठा शिविर (12 सितंबर): धर्मदास भवन में, वार्ड 42 से 49 के लिए।
- सातवां शिविर (13 सितंबर): जांगिड़ मंगल भवन में, वार्ड 50 से 59 और समसपुर के लिए।
नेहा चौधरी को बनाया अभियान का प्रभारी
अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी को प्रभारी और एक्सईएन रविंद्र मीणा को सह-प्रभारी बनाया गया है। सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, योजनाओं के आवेदन, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस और सीवरेज कनेक्शन जैसे कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, ताकि जनता को तुरंत राहत मिल सके।
यह अभियान शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत है, जो अब तक छोटे-छोटे कामों के लिए कई विभागों के चक्कर लगाने को मजबूर थे। नगर परिषद आयुक्त दिलीप कुमार पूनिया ने उम्मीद जताई है कि जैसे-जैसे जानकारी लोगों तक पहुंचेगी, आवेदनों की संख्या बढ़ेगी और शहर की कई समस्याओं का समाधान होगा।