[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में जिला स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में जिला स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम सम्पन्न

सीकर में जिला स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम सम्पन्न

सीकर : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशन में समसा कार्यालय सीकर द्वारा जिला स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम बुधवार को राधा कृष्ण मारू राबाउमावि सीकर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने की।

कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉकों से 33 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में व्याख्याता सुमन और प्रीति पाठक (राधा कृष्ण मारू राबाउमावि, सीकर) ने संयुक्त रूप से प्रथम, प्रेम खींचड़ (राउमावि भैरूपुरा) ने द्वितीय तथा अशोक कुमार जांगिड़ (राउमावि उदयदास की ढाणी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य किरण सैनी ने शिक्षकों से नवीन शिक्षण विधियों को अपनाने का आह्वान किया। समसा कार्यक्रम अधिकारी मुकेश निठारवाल ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और एनसीएफ 2023 की सिफारिशों के अनुरूप शिक्षकों को प्रोत्साहित करने हेतु किया गया।

निर्णायक दल में सुलोचना कुमारी, सरिता, सुमन खाखल, लक्ष्मी कुमारी और संगीता कुमारी शामिल रही। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Related Articles