सुनिल मंड्रेलिया अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
सुनिल मंड्रेलिया अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : कस्बे के युवा व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल मंड्रेला को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पूर्वी राजस्थान प्रदेश इकाई का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सन्मति हरकारा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग की सहमति से सुनिल मंड्रेला को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिसके बाद ना केवल चिड़ावा कस्बे, बल्कि झुंझुनूं जिले समेत शेखावाटी क्षेत्र के अग्रवाल समाज के लोगों में खुशी देखी जा रही है। सुनिल मंड्रेलिया लगातार समाजहित के कार्यों में आगे रहते है। जिसके चलते ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।