झुंझुनूं एसपी ने पचेरीकलां थाने का किया निरीक्षण:हरियाणा सीमा पर कड़ी निगरानी और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश
झुंझुनूं एसपी ने पचेरीकलां थाने का किया निरीक्षण:हरियाणा सीमा पर कड़ी निगरानी और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश

पचेरीकलां : झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने देर शाम हरियाणा सीमा से लगे पचेरीकलां थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमा क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए।
एसपी उपाध्याय ने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत संवेदनशीलता से सुनी जानी चाहिए और समस्याओं का तुरंत समाधान करना प्राथमिकता है। उन्होंने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए नियमित गश्त और औचक नाकाबंदी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई। उन्होंने हरियाणा बॉर्डर से होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखने और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने पर जोर दिया। इस मौके पर थानाधिकारी राजपाल सिंह, एएसआई नरेश कुमार, एचसी विक्रम सिंह, शैतान सिंह, कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।