राष्ट्रीय जाट महासंघ ने चिड़ावा में धूमधाम से तेजा दशमी मनाईं
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने चिड़ावा में धूमधाम से तेजा दशमी मनाईं

चिड़ावा : राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ, जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी के सानिध्य में चिड़ावा चूंगीचोकी के पास तेजा दशमी मनाई। महासंघ के जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा एवं जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने तेजा दशमी पर मौके पर बताया कि तेजाजी महाराज ने गौ रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे, इसलिए उनके आदर्शों पर हम सबको चलना चाहिए। युवा जाट दिनेश सहारण ने तेजाजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कहीं। इस मौके पर राजेन्द्र गोदारा, विजयपाल सांगवान, मनोज कुमार , सुनिल कुमार, संत कुमार पायल, प्रवीण कुमार, हरलाल डांगी, रमेश ढाका, सतबीर मैचू, ब्रह्मानंद रायला, धर्मपाल पूनिया, सुभाष लुणायच, राजकुमार गजराज सहित जाट समाज के अनेक लोग मौजूद थे।