बैग में कट लगाकर 1 लाख ले उड़े दो चोर:रतनगढ़ में रिटायर्ड टीचर से हुई वारदात, पशुधन खरीदने के लिए बैंक से निकाले थे रुपए
बैग में कट लगाकर 1 लाख ले उड़े दो चोर:रतनगढ़ में रिटायर्ड टीचर से हुई वारदात, पशुधन खरीदने के लिए बैंक से निकाले थे रुपए

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ क्षेत्र में दो शातिरों चोरों ने एक रिटायर्ड टीचर को अपना शिकार बना लिया। चोर बैग में ब्लेड से कट लगाकर एक लाख रूपए ले उड़े। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जानकारी में सामने आया है कि भुखरेड़ी गांव के रिटायर्ड टीचर गोपाल महिया पशुधन खरीदने के लिए बैंक से एक लाख रुपए निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते वे देरासर गांव के पास सरकना शक्ति मंदिर के पास एक सर्विस सेंटर पर रूके। गोपाल महिया ने अपनी बाइक रोककर रुपयों से भरा बैग मेज पर रख दिया और मैकेनिक से बात करने लगे। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने बैग में ब्लेड से कट लगाया और रुपए निकालकर मौके से फरार हो गए। जब गोपाल महिया को चोरी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस सर्विस सेंटर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी युवकों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।