रतननगर में मिर्गी रोग शिविर में 525 मरीजों का इलाज:डॉ. सुरेका ने कहा- बिना धुली सब्जियां और फल न खाएं, 6 घंटे की नींद जरूरी
रतननगर में मिर्गी रोग शिविर में 525 मरीजों का इलाज:डॉ. सुरेका ने कहा- बिना धुली सब्जियां और फल न खाएं, 6 घंटे की नींद जरूरी

चूरू : चूरू के रतननगर में त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को निःशुल्क मिर्गी रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पिछले 31 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। शिविर में मुख्य न्यूरोफिजिशियन डॉ. आरके सुरेका ने मिर्गी रोगियों को महत्वपूर्ण सलाह दी। उन्होंने कहा कि मिर्गी के मरीजों को शराब और नशीली दवाओं का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। बिना धुली फल और सब्जियों से भी परहेज करना चाहिए। इनमें मौजूद क्रीमी का लार्वा मस्तिष्क तक पहुंच सकता है। यह मिर्गी के दौरे का कारण बन सकता है।
सुरक्षा कारणों से मिर्गी रोगियों को तैरने और वाहन चलाने से मना किया जाता है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार नियमित रूप से दवाएं लेनी चाहिए। मरीजों को कम से कम 6 घंटे की नींद लेनी चाहिए। रात में देर तक जागने से बचना चाहिए। नींद की कमी से दौरे पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। शिविर में 525 रोगियों को परामर्श दिया गया और एक महीने की निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। डॉ. रोहित सुरेका, डॉ. रक्षित सुरेका, डॉ. जयसिंह, डॉ. अभिनव सरीन, डॉ. एफएच गौरी और ताजू खान ने शिविर में अपना सहयोग दिया।