[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठरड़ा में भरा बाबा रामदेव का मेला:भादवा दूज पर 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 24 घंटे चला भंडारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

ठरड़ा में भरा बाबा रामदेव का मेला:भादवा दूज पर 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 24 घंटे चला भंडारा

ठरड़ा में भरा बाबा रामदेव का मेला:भादवा दूज पर 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 24 घंटे चला भंडारा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के ठरड़ा स्थित प्रसिद्ध लोकदेवता बाबा रामदेव मन्दिर में मंगलवार को भादवा के मेले का आयोजन हुआ। मेले में चूरू व नागौर जिले के पचास हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धोक लगाई। मन्दिर की बाबा रामदेव सेवा समिति के व्यवस्थापक ताराचंद स्वामी ने बताया कि इस बार सुजानगढ़ के नाथो तालाब वाले मुख्य रास्ते पर पानी भरा होने के बावजूद लोग सालासर बाईपास, एनएच 58 और होली धोरा के रास्ते मन्दिर पहुंचे। इस दौरान बोथरा परिवार की ओर से मेले में 24 घंटे का भंडारा लगाया गया। इससे पहले सोमवार की रात मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया। बाबा रामदेव सेवा समिति अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह राठौड़, कालूराम मेघवाल, अशोक सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मेले की व्यवस्थाएं संभाली।

Related Articles