[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में जलझूलनी एकादशी पर प्रशासन अलर्ट, अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में जलझूलनी एकादशी पर प्रशासन अलर्ट, अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

खाटूश्यामजी में जलझूलनी एकादशी पर प्रशासन अलर्ट, अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : 3 सितंबर को होने वाले बाबा श्याम के जलझूलनी एकादशी पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भक्तों को सुगम दर्शन व्यवस्था मिले, इसके लिए नगर पालिका ने अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नगर पालिका प्रशासन ने तीन विशेष टीमें गठित की हैं, जो 24 घंटे कार्रवाई में जुटी रहेंगी। सोमवार से ही मुख्य दर्शन मार्ग पर दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त किया जा रहा है। पुलिस की मदद से 16-16 होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।

नगर पालिका ईओ प्रवीण कुमार, जेईएन संदीप गहलोत और एसआई वीरेंद्र सिंह चंदेलिया के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई में पालिका कर्मचारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छ और व्यवस्थित दर्शन मार्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक है।

प्रशासन ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Related Articles