लोसल से सांगलिया तेजा मंदिर के लिए विशाल पदयात्रा
लोसल से सांगलिया तेजा मंदिर के लिए विशाल पदयात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : तेजा दशमी पर्व की पूर्व संध्या पर लोसल कस्बे से सांगलिया स्थित तेजा मंदिर के लिए विशाल पदयात्रा निकाली गई। कस्बे से रवाना हुई पदयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा, खेती-बाड़ी से जुड़ी झांकियां, ऊंट-घोड़े की सवारी और तेजाजी महाराज की भव्य झांकी मुख्य आकर्षण रही। कस्बे और आसपास के गांवों से उमड़े जनसैलाब ने पदयात्रा को और भी खास बना दिया। वीर तेजा संघ के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा में सर्व समाज ने भागीदारी निभाकर सामाजिक एकता का परिचय दिया। सांगलिया तेजा मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।