चूरू में भंवर लाल सैनी और विजय जैन बने पीपल्स ग्रीन पार्टी के लोकसभा प्रमुख
चूरू में भंवर लाल सैनी और विजय जैन बने पीपल्स ग्रीन पार्टी के लोकसभा प्रमुख
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु की अनुमति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी के द्वारा सभी पच्चीस लोकसभाओं में प्रमुखों की सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि एक लोकसभा में दो प्रमुख मनोनीत किये गए हैं। इसी कड़ी में अजमेर में एडवोकेट तृप्ति बाला व तेजपाल मेघवाल, अलवर में एडवोकेट हेमंत शर्मा और वीर सिंह जोहन, बारां-झालावाड़ में कृष्णावतार मीणा और पवन मेहर, बाड़मेर में कालू राम सुथार और लूणाराम गढ़वीर, भरतपुर में पीयूष शर्मा और दीपक अग्रवाल, बीकानेर में संदीप सिंह और अयूब ढूढी, दौसा में ऋतु शर्मा और महेश चंद सैनी, श्रीगंगानगर में जगदेव सिंह और कुलवंत कौर, जयपुर में सत्यनारायण सिंघल और महिपाल गौड़, झुंझुनूं में राजेंद्रसिंह शेखावत और दीपक सोहू, जोधपुर में सुरेंद्र माथुर और अजयपाल सिंह, करौली धौलपुर में साहब सिंह कुशवाह और भानुप्रताप मीणा, कोटा में मनोज जैन और बबलू लववंशी , टोंक-सवाईमाधोपुर में गौतम शर्मा और मो उमर ख़ान, उदयपुर में राजेंद्र मीणा और रामलाल मीणा, जयपुर रूरल में राजेश फौजी और मुकेश तंवर , चूरु में भंवर लाल सैनी और विजय जैन, राजसमंद में राजेन्द्र बसेटा और देव नारायण सोलंकी, पाली में बस्ती राम और भरत सोलंकी, नागौर में भूरा राम नायक और अमराराम, भीलवाड़ा में भगवान सुथार और रिखब चंद जैन, बांसवाड़ा में एड शंकर लाल बमानिया और नेपाल सिंह डामोर, सीकर में एडवोकेट नरेश यादव और ताराचंद गुर्जर, जालौर में फ़ौजा राम और जोगाराम मेंशन, चित्तौड़गढ़ में सोभाग सिंह और महेश माली को मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सैनी के नेतृत्व में सात संभाग प्रधान और पचास लोकसभा प्रमुख सीडब्ल्यूसी गठन का कार्य विधानसभा प्रभारियों के सहयोग से कर रहे हैं।