[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बरसात के बीच रोमांचक मुकाबले, जावर माइंस और बीकानेर रही विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बरसात के बीच रोमांचक मुकाबले, जावर माइंस और बीकानेर रही विजेता

बरसात के बीच रोमांचक मुकाबले, जावर माइंस और बीकानेर रही विजेता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक 

नवलगढ़ : बाबा रामसा पीर के लक्खी मेले के पावन पर्व पर आयोजित 77वां श्री सूर्य मंडल फुटबॉल कप-2025 के तीसरे दिन श्री सूर्य मंडल खेल मैदान पर जबरदस्त बारिश के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए।

पहले मैच में ज़िंक एफ. एकेडमी, जावर माइंस ने शानदार खेल दिखाते हुए रॉयल एफ.सी., जयपुर को 4-0 से हराया। पहले हाफ में जावर माइंस ने 1-0 की बढ़त बनाई और दूसरे हाफ में लगातार तीन गोल दागकर मैच अपने नाम किया।

दूसरे मैच में डीएफए, जोधपुर और डीएफए, हनुमानगढ़ के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। पहले हाफ तक स्कोर 0-0 रहा। दूसरे हाफ में हनुमानगढ़ ने एक गोल किया और 1-0 से जीत दर्ज की।

तीसरे मैच में जयपुर एलिट एफ.सी. और एफ.सी. बीयू, जयपुर के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। दोनों हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। पेनल्टी शूटआउट में जयपुर एलिट एफ.सी. ने 4-3 से जीत हासिल की।

चौथे मैच में राजस्थान पुलिस, बीकानेर ने सिटी क्लब, मकराना को मात दी। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं, लेकिन दूसरे हाफ में बीकानेर ने दो गोल कर 2-0 से विजय पाई।

इस मौके पर आरएफए से नियुक्त पर्यवेक्षक हरिराम विश्नोई, एवीवीएनएल के एस.ई. एच.आर. कालेर, एईएन गजेंद्र यादव, महेंद्र सोमानी और महेश कारीवाला मंचस्थ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Related Articles