श्री गोपाल गौशाला में पुण्यतिथि पर गौसेवा को मिला सहयोग
श्री गोपाल गौशाला में पुण्यतिथि पर गौसेवा को मिला सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बड़वासी : श्री गोपाल गौशाला बड़वासी में देशराम सीगड़ पुत्र स्वर्गीय खमाणचंद सीगड़ ने अपनी पुत्रवधू स्वर्गीय सुमित्रा देवी पत्नी सुरेश सीगड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर गौसेवा के लिए सहयोग प्रदान किया। उन्होंने गौमाता एफडी हेतु ₹1,00,000, लिफ्टिंग मशीन हेतु ₹25,000, वार्षिक सदस्यता हेतु ₹21,000 और स्मृति वृक्ष हेतु ₹1,100 का दान दिया।
गौशाला अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश कुमावत ने इस अवसर पर कहा कि “स्मृतियों को सेवा से जोड़ना हमारी संस्कृति की श्रेष्ठ परंपरा है।”
इस मौके पर उपस्थित गौभक्तों ने गौमाताओं को गुड़-चारा खिलाकर और दान देकर पुण्य अर्जित किया तथा गौसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया।