[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में जलभराव का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर:ठरड़ा रोड पर सीवरेज चैंबर्स में डलवाया जा रहा बारिश का पानी, हालात का जायजा लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में जलभराव का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर:ठरड़ा रोड पर सीवरेज चैंबर्स में डलवाया जा रहा बारिश का पानी, हालात का जायजा लिया

सुजानगढ़ में जलभराव का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर:ठरड़ा रोड पर सीवरेज चैंबर्स में डलवाया जा रहा बारिश का पानी, हालात का जायजा लिया

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में पिछले दिनों बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई। इस के चलते जिला आज कलेक्टर अभिषेक सुराणा खुद ग्राउंड जीरो पर उतर आए और वहा की जलभराव स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर बारिश के बीच ठरड़ा रोड स्थित सीवरेज चैंबर्स पर जिला कलेक्टर खुद पानी निकासी करवाते नजर आए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों व सीवरेज ठेकेदार प्रतिनिधि के साथ ठरड़ा रोड पर ब्लॉक चैंबर ढूंढा और वहां से ब्लॉकेज हटवाकर पानी निकासी शुरू करवाई।

कलेक्टर ने कहा कि पानी निकासी के लिए सभी तरह के प्रयास करके अधिकारियों को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए गए इस दौरान गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने जिला कलेक्टर से मिलकर बीमारियों से संरक्षण, जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। वेदी ने घरों में हुए नुकसान का लोगों को मुआवजा देने की बात भी कही। इससे पहले जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की पंचायत समिति में बैठक लेकर आज ही एफसीआई के गेहूं का निस्तारण शुरू करवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, डीएसपी दरजाराम बोस, तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, आयुक्त मघराज डूडी, एईएन विक्रम जोरवाल, एईएन चारवी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles