टेंट व्यवसायी की दुकान में आग से नुकसान:मुआवजे की मांग को लेकर टेंट यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
टेंट व्यवसायी की दुकान में आग से नुकसान:मुआवजे की मांग को लेकर टेंट यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में गत दिनों टेंट व्यवसायी डब्बू डेकोरेट के गोदाम में लगी आग से हुए भारी नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को टेंट यूनियन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि गत 29 अगस्त की रात करीब 9 बजे रामलीला मैदान स्थित डब्बू डेकोरेट का गोदाम भीषण आग की चपेट में आ गया था। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, जिससे व्यवसायी प्रकाश शर्मा (डब्बू) को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
इस दौरान टेंट यूनियन अध्यक्ष मूलसिंह भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जाए ताकि वह अपने व्यवसाय को दोबारा खड़ा कर सके। इस दौरान पूर्व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन दायमा और जयप्रकाश सरावगी, यूनियन अध्यक्ष मूलसिंह भाटी, कमल सुरोलिया, प्रकाश शर्मा (डब्बू), राजेंद्र सैनी, ताराचंद कुमावत, मनीष सैनी, बाबूलाल पाराशर, पिंटू सुरेका, विजय बागड़ी सहित अनेक टेंट व्यवसायी उपस्थित रहे।