रींगस में किसान सभा ने शुरू किया सदस्यता अभियान:20 दिन तक गांव-ढाणियों में जनसंपर्क कर नए सदस्य जोड़ेंगे
रींगस में किसान सभा ने शुरू किया सदस्यता अभियान:20 दिन तक गांव-ढाणियों में जनसंपर्क कर नए सदस्य जोड़ेंगे

रींगस : रींगस के बाईपास मार्ग स्थित किसान सभा भवन में रविवार शाम पाँच बजे अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच गोपाल सिंह बाजिया ने की।
किसान सभा पदाधिकारी मोहन लाल लांबा व कामरेड एडवोकेट सीताराम पावंडा ने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ। एक से बीस सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान शहर, गांव और ढाणियों में जनसंपर्क किया जाएगा। अभियान में लोगों को अखिल भारतीय किसान सभा की सदस्यता के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही हर गांव में किसान सभा की ग्राम कमेटियों का गठन भी किया जाएगा।
बैठक में स्मार्ट मीटर से होने वाले नुकसान पर भी चर्चा हुई। इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान और जनजागरण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में कामरेड केशाराम धायल, भूदाराम बगडिया, सागरमल धायल, सीताराम पावंडा, मालीराम वर्मा, जवाहर सिंह, प्रेम प्रकाश, रामधन, गोपाल वर्मा और सागरमल बगडिया सहित सभा के पदाधिकारी व क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।