[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारी बारिश की संभावना के चलते सोमवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भारी बारिश की संभावना के चलते सोमवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित

भारी बारिश की संभावना के चलते सोमवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार जिले में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सोमवार, 1 सितंबर 2025 को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. अरुण गर्ग ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार झुंझुनूं जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से 12वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश रहेगा।

हालाँकि, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों हेतु रहेगा, जबकि आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों का समस्त स्टाफ नियमानुसार उपस्थित रहकर कार्य संपादित करेगा। जिला प्रशासन ने सभी संस्था प्रधानों को आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles