चिड़ावा में गणेश महोत्सव की धूम:पांडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता और अमृतवाणी पाठ का आयोजन
चिड़ावा में गणेश महोत्सव की धूम:पांडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता और अमृतवाणी पाठ का आयोजन

चिड़ावा : चिड़ावा में गणेश महोत्सव के दौरान विभिन्न पांडालों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में पांडालों में पहुंच रहे हैं। गौशाला रोड स्थित गणेश पांडाल में शुक्रवार रात को सांस्कृतिक नृत्य नाटिका का आयोजन हुआ। आयोजकों ने बताया कि 31 अगस्त को जेडी ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका होगी। 1 सितंबर को भस्म आरती का कार्यक्रम रखा गया है।
अरडावतिया कॉलोनी वार्ड 16, 17 के नामदेव मंदिर में श्री विनायक मित्र मंडल ने मेहंदी प्रतियोगिता करवाई। निर्णायक लुभना अरडावतिया, पुष्पा और पूजा ने विजेताओं का चयन किया। निशा योगी और निधि को प्रथम, विनीता को द्वितीय और प्रियंका वर्मा को तृतीय स्थान मिला। प्रतिदिन लक्की ड्रॉ कूपन बांटे जा रहे हैं। आज बच्चों की खेल प्रतियोगिता और 31 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता होगी।
विवेकानंद चौक के पांडाल में श्री राम अमृतवाणी ग्रुप ने शुक्रवार शाम को अमृतवाणी पाठ किया। इस अवसर पर शिव कुमार योगी, श्याम राणा, महेश धन्ना, राजकुमार जिसपाल समेत कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बबिता जिसपाल, शिक्षा बजाज, सुमन जांगिड़ सहित अनेक महिला कलाकार और मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।