[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में लैब टेक्नीशियंस ने जताया विरोध:जांचों के निजीकरण के खिलाफ काली पट्टी बांधकर किया 3 दिवसीय प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में लैब टेक्नीशियंस ने जताया विरोध:जांचों के निजीकरण के खिलाफ काली पट्टी बांधकर किया 3 दिवसीय प्रदर्शन

झुंझुनूं में लैब टेक्नीशियंस ने जताया विरोध:जांचों के निजीकरण के खिलाफ काली पट्टी बांधकर किया 3 दिवसीय प्रदर्शन

झुंझुनूं : अखिल राजस्थान राज्य लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने सरकारी जांचों के निजीकरण के विरोध में BDK हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया है। जिला अध्यक्ष राजेंद्र ढाका ने बताया कि 18 अगस्त को दिए गए ज्ञापन के बाद सरकार द्वारा कोई कदम न उठाने पर 28 से 30 अगस्त तक लैब टेक्नीशियन, लैब सहायक और DMLT, BSCLT के छात्रों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।

‘सरकार को होगा नुकसान’

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, लैब टेक्नीशियन संघ ने निजीकरण के फैसले से होने वाले विभिन्न नुकसानों पर विस्तार से चर्चा की और सरकार को इस बारे में चेताया।

प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्र मोहन अग्रवाल ने बताया कि निजीकरण से सरकार को आर्थिक नुकसान होगा। जांच की गुणवत्ता प्रभावित होगी, और एक छत के नीचे दो अलग-अलग योजनाओं को चलाना मुश्किल होगा। इसके अलावा, संघ ने अन्य राज्यों में इस तरह के प्रयोगों की विफलता का भी हवाला दिया।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

सदस्य श्याम सुंदर गोयल का कहना है कि सरकार के इस मनमाने फैसले के खिलाफ जिले के सभी लैब टेक्नीशियन और संबंधित छात्र एकमत और आक्रोशित हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना ‘तुगलकी फरमान’ वापस नहीं लिया, तो वे मरीजों और लैब कार्मिकों के हितों की रक्षा के लिए अपनी आवाज को और अधिक बुलंद करेंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्र मोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र ढाका, श्याम सुंदर गोयल, सुनीता मीणा, संगम वर्मा, तबस्सुम, संगीता, हिमांशु, मुरलीधर, संदीप पुनिया सहित कई अन्य लैब कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles