[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भेड़-बकरी चोरी के मामले में SIT गठित करने की मांग:सीकर एसपी से मिले पशुपालक, बोले- हम चोर पकड़कर देते फिर भी कार्रवाई नहीं होती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

भेड़-बकरी चोरी के मामले में SIT गठित करने की मांग:सीकर एसपी से मिले पशुपालक, बोले- हम चोर पकड़कर देते फिर भी कार्रवाई नहीं होती

भेड़-बकरी चोरी के मामले में SIT गठित करने की मांग:सीकर एसपी से मिले पशुपालक, बोले- हम चोर पकड़कर देते फिर भी कार्रवाई नहीं होती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ते भेड़-बकरी चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज कई पशुपालक जिलो पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे। इन वारदातों के खुलासे के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की। यहां उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक को ज्ञापन सौंपा।

पशुपालकों का कहना है कि 10 साल में हजारों भेड़-बकरियां चोरी हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती। कई बार पशुपालक खुद चोरों को पकड़कर सौंपते हैं,लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती।

भेड़-बकरी चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही

पशुपालक भंवर गुर्जर ने बताया कि सीकर जिले और आसपास के इलाकों में लगातार भेड़-बकरी चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। हम पशुपालक जंगल में रहकर इन्हें पालकर अपना गुजारा करते हैं। लेकिन रात के समय चोर इन्हें चोरी करके ले जाते हैं। पुलिस इन चोरी के मामलों को गंभीरता से नहीं लेती।

अपने स्तर पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया

नीमकाथाना,लोसल और आसपास के इलाकों में भी लगातार ऐसी चोरी की वारदातें हो रही हैं। कई बार पशुपालकों ने अपने स्तर पर ही चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उन आरोपियों को एक से दो दिन में छोड़ दिया। इन चोरी की वारदातों को लेकर मुकदमे पेंडिंग पड़े हैं। उनकी चार्जशीट तक कोर्ट में पेश नहीं की गई। इसके चलते पशुपालक काफी परेशान है।

भंवर ने कहा कि पिछले 10 साल में सीकर और आसपास के इलाकों में हजारों भेड़-बकरियां चोरी हो चुकी है। ऐसे में अब हमारी मांग है कि इन वारदातों के खुलासे के लिए SIT का गठन हो। इन चोरी के मामलों को लेकर जो भी मुकदमे दर्ज हैं उनका रिकॉर्ड मंगवाकर तुरंत उनमें कार्रवाई की जाए। इस तरह की चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी जल्दी पेश हो।

Related Articles