बदराणा जोहड़ पशु मेले को लेकर नवलगढ़ विधायक का बड़ा बयान
बदराणा जोहड़ पशु मेले को लेकर नवलगढ़ विधायक का बड़ा बयान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बदराणा जोहड़ पशु मेले को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “बदराणा में ही पशु मेला भरवाऊंगा, जनता को मूर्ख नहीं बनाऊंगा अन्यत्र स्थान पर भरवाकर।”
विधायक ने स्पष्ट किया कि बदराणा जोहड़ का ऐतिहासिक महत्व है और पशु मेला यहीं की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए किसी अन्य स्थान पर मेले का आयोजन नहीं होगा।