नवलगढ़ में वकीलों का आंदोलन 14वें दिन भी जारी, विधायक ने दिया तबादले का आश्वासन
नवलगढ़ में वकीलों का आंदोलन 14वें दिन भी जारी, विधायक ने दिया तबादले का आश्वासन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : एसडीएम और वकीलों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवलगढ़ में वकीलों की पेन डाउन हड़ताल और धरना गुरुवार को 14वें दिन भी जारी रहा। न्यायिक कार्यों के बहिष्कार के चलते तहसील और एसडीएम कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप है। जमीन, रजिस्ट्री और अन्य कार्य प्रभावित होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को अब तक करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो चुका है।
विवाद की शुरुआत 15 अगस्त को हुई थी, जब एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया पर एक वरिष्ठ वकील से दुर्व्यवहार का आरोप लगा। इसके बाद से ही वकील आंदोलनरत हैं। बार संघ अध्यक्ष संपत सिंह जाखल ने साफ कहा है कि एसडीएम का तबादला होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वकीलों के साथ डीड राइटर संघ, स्टांप वेंडर और टाइपिस्ट संघ ने भी समर्थन जताया है।
गुरुवार शाम को नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल धरना स्थल पर पहुंचे और वकीलों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि वकीलों का ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया गया है और मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जा रहा है। विधायक ने वकीलों से धरना समाप्त कर जल्द कामकाज शुरू करने की अपील की।
बार संघ अध्यक्ष संपत सिंह ने कहा कि विधायक ने एसडीएम के तबादले का आश्वासन दिया है। अब शुक्रवार सुबह 11 बजे अभिभाषक संघ की बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की आगे की दिशा तय की जाएगी।