[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा की रैगर बस्ती में बाल संस्कार केंद्र शुरू:वंचित वर्ग में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा की रैगर बस्ती में बाल संस्कार केंद्र शुरू:वंचित वर्ग में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य

चिड़ावा की रैगर बस्ती में बाल संस्कार केंद्र शुरू:वंचित वर्ग में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य

चिड़ावा : चिड़ावा में सेवा भारती ने एक नई पहल की है। संस्था ने रैगर बस्ती में बाल संस्कार केंद्र की शुरुआत की। ये केंद्र ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के ध्येय वाक्य के साथ काम करेगा। केंद्र का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिव लहरी मुख्य वक्ता रहे।

उद्घाटन समारोह में विभाग प्रचारक मुकेश, जिला संघचालक अनिल गुप्ता, जिलाध्यक्ष विष्णुकांत अग्रवाल और सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सोलंकी ने दीप प्रज्वलित किया। शिव लहरी ने अपने संबोधन में समाज में सेवा कार्य की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला प्रचारक योगेश, जिला मंत्री महेंद्र कुमार सैनी और जिला सहमंत्री नरेश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बस्ती की महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य आयाम के प्रमुख डॉ. अशोक कुमार अरडावतिया ने किया।

Related Articles