अम्बेडकर हॉस्टल चौकीदार पर अवैध वसूली-मारपीट का आरोप:छात्रों और परिजनों ने कलेक्टर को शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
अम्बेडकर हॉस्टल चौकीदार पर अवैध वसूली-मारपीट का आरोप:छात्रों और परिजनों ने कलेक्टर को शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग

चूरू : चूरू के बीदासर स्थित अम्बेडकर छात्रावास में एनजीओ द्वारा नियुक्त चौकीदार पर छात्रों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। छात्रों और उनके परिजनों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई। छात्रों का आरोप है कि चौकीदार भंवरलाल छात्रों से अवैध वसूली करता है। एक छात्र द्वारा पैसे देने से मना करने पर उससे शौचालय में झाड़ू-पोंछा और सफाई का काम करवाया गया। इससे छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ।
बुधवार को चौकीदार और उसकी पत्नी ने छात्र को धमकी दी। छात्र ने छात्रावास से बाहर किसी व्यक्ति को फोन किया, जो आकर उसे छात्रावास से ले गया। छात्रों का कहना है कि इससे पहले भी चौकीदार ने कई छात्रों के साथ मारपीट कर उन्हें छात्रावास से निकाल दिया था। चौकीदार की पत्नी ने शिकायत करने वाले छात्रों को छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है। इस धमकी से डरे छात्रों ने जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने के दौरान छात्र और उनके परिजन मौजूद थे।