सीकर में सिलेंडर ब्लास्ट,रिफिल खोलते समय लीकेज:बाइक, कूलर, कपड़े सहित अन्य सामान जला, लाखों का नुकसान
सीकर में सिलेंडर ब्लास्ट,रिफिल खोलते समय लीकेज:बाइक, कूलर, कपड़े सहित अन्य सामान जला, लाखों का नुकसान

सीकर : सीकर जिले के गोविंदपुरा गांव में गुरुवार को एक गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मकान मालिक हजारीलाल बिजारणिया ने बताया कि नया गैस सिलेंडर भरवाकर लाने के बाद उसे खोलते समय गैस रिसाव हुआ। देखते ही देखते सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सामान मिनटों में जलकर राख हो गया।

आग में बाइक, कूलर, रजाई, पलंग, कपड़े, आटा सहित करीब 2 लाख का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि उस समय परिवार के बच्चे स्कूल में थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

आग की लपटें देखकर पास के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खाना खा रहे स्काउट के छात्र मौके पर पहुंचे। स्काउट प्रशिक्षण में मिले अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। उनकी सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।