सीकर में पकड़ी 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब:सीमेंट के कंटेनर में भरकर पंजाब से गुजरात लेकर जा रहे थे,कंटेनर को काटकर निकाली
सीकर में पकड़ी 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब:सीमेंट के कंटेनर में भरकर पंजाब से गुजरात लेकर जा रहे थे,कंटेनर को काटकर निकाली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की गोकुलपुरा थाना और जिला स्पेशल टीम ने जयपुर रोड पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। सीमेंट मिक्स करने वाले कंटेनर में 1250 कार्टन भरे थे, जो पंजाब से गुजरात ले जाए जा रहे थे। मौके से ट्रक ड्राइवर हनुमान राम (30) निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी प्रवीण नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- 27 अगस्त को डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल हरीश कुमार को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि अल्ट्राटेक सीमेंट का एक कंटेनर अवैध शराब लेकर झुंझुनूं बाईपास से जयपुर रोड की ओर जा रहा है। जिसके बाद गोकुलपुरा थाना पुलिस ने जयपुर रोड पर नाकाबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की।
बुधवार को शाम करीब 4:55 बजे एक लाल रंग का कंटेनर पुलिस को दिखा। पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने ट्रक को भगा लिया। इस दौरान पुलिस टीम ने रामू का बास तिराहे के पास हंसराज पैराडाइज होटल के सामने ट्रक को घेरकर रोक लिया।

पुलिस पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में सीमेंट का कच्चा माल है। लेकिन उसका जवाब संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कंटेनर की जांच की। जांच में कंटेनर के टैंकर में पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांडों की अवैध अंग्रेजी शराब के 1250 कार्टन बरामद हुए। चालक के पास शराब परिवहन का कोई लाइसेंस भी नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया और हनुमान राम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कंटेनर को काटकर उसमें से शराब निकाली थी। यह शराब गुजरात सप्लाई होनी थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही जब्त कर ली। एसपी ने बताया कंटेनर ड्राइवर पर पहले भी शराब तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस इस शराब तस्करी की से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी कंटेनर ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।