[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गणेश चतुर्थी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दिनभर रही श्रद्धालुओं की भीड़, महा आरती व रात्रि जागरण का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गणेश चतुर्थी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दिनभर रही श्रद्धालुओं की भीड़, महा आरती व रात्रि जागरण का हुआ आयोजन

गणेश चतुर्थी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दिनभर रही श्रद्धालुओं की भीड़, महा आरती व रात्रि जागरण का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग कतारों में लगकर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को मोदक का भोग अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल कामना की। मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक उल्लास और भक्ति का वातावरण बना रहा।

शाम 7:15 बजे मंदिर प्रांगण में भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष साज-सज्जा और रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर आलोकित हो उठा। महा आरती के दौरान भगवान गणेश को महाप्रसाद का भोग अर्पित किया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते नजर आए।

मंदिर पुजारी सुरेंद्र और अनूप ने बताया कि महा आरती के बाद देर रात तक भव्य जागरण का आयोजन होगा। जागरण में स्थानीय कलाकारों और संतो द्वारा गणपति महिमा से जुड़े भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

महा आरती के दौरान पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, महंत जीतनाथ महाराज, महंत अरुण गोड, कैलाश चोटिया, बलदेव सैनी, मितेश चिरानिया, प्रमोद शर्मा, लोकेश जांगिड़, मुरली मनोहर चौबदार सहित नगर और आसपास क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

गणेश चतुर्थी के इस अवसर पर गणेश मंदिर परिसर और मुख्य बाजार में मेले जैसा माहौल रहा। बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया।

Related Articles