नवलगढ़ में 13वें दिन भी वकीलों का धरना जारी, सद्बुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध
एसडीएम-वकील विवाद से तहसील और रजिस्ट्री कार्य ठप, करोड़ों के राजस्व का नुकसान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : एसडीएम सुनील कुमार और वकीलों के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। वकील पिछले 13 दिनों से पेन डाउन हड़ताल व धरने पर हैं, जिससे तहसील और एसडीएम कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है। शुक्रवार को वकीलों ने धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ कर विरोध जताया।
बार संघ अध्यक्ष संपत सिंह जाखल ने बताया कि विवाद 15 अगस्त को शुरू हुआ था, जब एसडीएम सुनील कुमार ने एक वरिष्ठ वकील से दुर्व्यवहार किया था। इसी को लेकर वकील एसडीएम का नवलगढ़ से तबादला करवाने की मांग कर रहे हैं।
हड़ताल के चलते जमीन और रजिस्ट्री संबंधी कार्य अटके हुए हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार को अब तक करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो चुका है।
वकीलों के आंदोलन को डीड राइटर संघ, स्टांप वेंडर और टाइपिस्ट संघ का भी समर्थन मिल गया है। वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।