पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पंचायत समिति झुंझुनूं की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति के सभागार में प्रधान पुष्पा चाहर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विकास अधिकारी सीताराम ने गत बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर विभागवार समीक्षा करते हुए विकास कार्यों पर चर्चा की। उपप्रधान सुल्तान सिंह जांगिड़ ने बरसात से खराब हुई सड़कों का मुद्दा उठाया। प्रधान चाहर ने सभी विभागों को साधारणसभा में उठाऐं गए मुद्दों की समयबद्ध तरीके से पालना करने का निर्देश दिये एवं प्रति 15 दिन में इसकी समीक्षा की बात कहीं।