गुढ़ा गौड़जी के कृष्ण सिंह का कनिष्ठ सहायक पद पर चयन
ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागौड़जी : क्षेत्र में हर्ष का माहौल तब बना जब गुढ़ागौड़जी निवासी कृष्ण सिंह शेखावत पुत्र संपत सिंह शेखावत का चयन कनिष्ठ सहायक पद पर हुआ। सफलता की खबर मिलते ही गाँव में जश्न का माहौल छा गया और ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं व ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
गाँव के युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया। स्वागत समारोह में वक्ताओं ने कहा कि कृष्ण सिंह की उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है।
मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम
कृष्ण सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुओं और ग्रामीणों के आशीर्वाद को देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर ही सफलता पाई जा सकती है।
प्रेरणा बनी सफलता
ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इस अवसर पर रूप सिंह, गोपाल सिंह, भंवर सिंह, वी.पी. सिंह, रविंद्र सिंह, कान सिंह, शिवराज सिंह, विक्रम सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।