1.57 करोड़ की लागत से बनी श्रीकृष्ण नंदीशाला का उद्घाटन, भामाशाहों व गोसेवकों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र की प्रसिद्ध श्रीकृष्ण गौशाला में बुधवार को 1 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से निर्मित श्रीकृष्ण नंदीशाला का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज और अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करवाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी तथा अति विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग रहे। अध्यक्षता महंत लक्ष्मण दास महाराज ने की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है और गौशालाओं के विकास के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने नंदीशाला का निरीक्षण कर कार्य की सराहना की। विधायक भगवानाराम सैनी ने गौशाला एम्बुलेंस के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
महंत लक्ष्मण दास महाराज ने बताया कि 2002 में छोटी सी तारबंदी से शुरू हुई यह गौशाला आज भामाशाहों, दानदाताओं और ग्रामीणों के सहयोग से जिले की प्रमुख गौशालाओं में गिनी जाती है।
इस अवसर पर अतिथियों ने गौ सेवा समिति झुंझुनूं जिलाध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष निरंजन जानू, पूर्व सरपंच महेंद्र बराला, किशोर सिंह चंवरा, पवन गाड़िया, सरपंच मोहनलाल सैनी, धर्मराज सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में भामाशाहों और गोसेवकों को सम्मानित किया। बड़े योगदान देने वालों को भामाशाह सम्मान रत्न से नवाजा गया।
गौशाला अध्यक्ष शीशराम खटाणा और नंदीशाला अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने आगंतुकों का स्वागत कर सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह शेखावत ने किया।
इस दौरान पूर्ण दास महाराज, मोहनदास महाराज, श्रीराम धाबाई, गिरधारीलाल रावत, अध्यापक कैलाश चंद्र शहल, चतरु राम महरानियां, पीतराम सैनी, सांवरमल सैनी, श्याम कुमावत, अशोक शर्मा, सत्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।