[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में हरियाणा का गौ तस्कर पकड़ा:ग्रामीणों को पता लगने पर ट्रक छोड़कर भागे थे, 50-60 गोवंश को मुक्त करवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में हरियाणा का गौ तस्कर पकड़ा:ग्रामीणों को पता लगने पर ट्रक छोड़कर भागे थे, 50-60 गोवंश को मुक्त करवाया

सीकर में हरियाणा का गौ तस्कर पकड़ा:ग्रामीणों को पता लगने पर ट्रक छोड़कर भागे थे, 50-60 गोवंश को मुक्त करवाया

सीकर : सीकर की जाजोद थाना पुलिस ने गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी आवारा गोवंश को ट्रक में भरकर लेकर जा रहे थे। ट्रक में भरे 50-60 गोवंश को बचा लिया गया। वहीं आरोपी मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। 18 जुलाई को गौरी शंकर अग्रवाल, निवासी आभावास (सीकर) ने जाजोद थाने में दी शिकायत में बताया था कि 17 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे पटवारी का बास के पास श्मशान भूमि पर कुछ लोग 50-60 गोवंश को ट्रक में भर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जब उनकी गतिविधियों को देखा तो ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंश को मुक्त कराया और ट्रक के साथ आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस टीम ने श्रीमाधोपुर, रींगस, अजीतगढ़, अलवर और जयपुर में दबिश दी। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अकरम (35) निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles