शादी करवाने का झांसा देकर लाखों ठगे:आरोपियों ने अपनी बेटी से शादी करवाने को कहा, अब पैसे लौटाने से कर रहे मना
शादी करवाने का झांसा देकर लाखों ठगे:आरोपियों ने अपनी बेटी से शादी करवाने को कहा, अब पैसे लौटाने से कर रहे मना

सीकर : सीकर जिले के धोद क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक परिवार से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक से अपनी बेटी की शादी करने का झांसा देकर पैसे हड़प लिए और अब लौटाने से मना कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने अब धोद एसीजेएम कोर्ट में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है।
कोर्ट में दी शिकायत में लालचंद (53) निवासी लोसल (सीकर) ने बताया कि करीब 7 महीने पहले वह और उनकी पत्नी संतोष देवी दवाई लेने कुचामन गए थे। वहां उनकी मुलाकात तेजपाल बलाई से हुई, जो कुचामन सिटी के चुंगी नाका के पास रहता है। बातचीत के दौरान तेजपाल ने लालचंद को अपने घर बुलाया और उनके बेटे हुक्माराम उर्फ मुकेश के लिए अपनी बेटी अंजू की शादी का प्रस्ताव रखा। लालचंद ने बताया कि उनके एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा अविवाहित है।
10 फरवरी को तेजपाल ने अपने जवाई नारायण और बेटे राजूराम को लोसल भेजकर लालचंद को देखा और शादी के लिए सहमति जताई। इसके बाद 8 मार्च को तेजपाल और उनका बेटा मनीष लालचंद के घर आए और 25 हजार रुपए की मांग की तो लालचंद ने पैसे दे दिए। इसके बाद तेजपाल, उनके बेटे मनीष, बेटी अनिता और जवाई नारायण ने अलग-अलग समय में नकद और फोन-पे के जरिए टोटल 1 लाख 20 हजार रुपए लालचंद से ले लिए।
लालचंद का आरोप है कि 27 जून को जब उन्होंने तेजपाल से रुपए वापस मांगे और शादी की बात की, तो तेजपाल ने साफ इनकार कर दिया। तेजपाल ने कहा- जो करना है कर लो, न रुपए दूंगा, न शादी करवाऊंगा। जिसके बाद लालचंद ने तेजपाल, उनकी बेटी अनिता, बेटों मनीष-राजूराम और जवाई नारायण के खिलाफ शादी का झांसा देकर पैसे हड़पने की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर लोसल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।