राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं-आबूसर में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं-आबूसर में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं आबूसर में सोमवार को “मेरा युवा भारत, झुंझुनूं (राज.)” एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के सानिध्य में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम पुस्तकालय कॉमन हॉल में प्रातः 11 बजे से शुरू हुआ।
कार्यशाला में डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, हर घर जल (जल जीवन मिशन), एनएसडीसी, पीएम-कुसुम योजना और नेशनल करियर सर्विस जैसी योजनाओं पर विशेषज्ञों ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।
विशेषज्ञों में मेरा युवा भारत झुंझुनूं की ओर से विजय सिंह और मधु यादव, भारतीय स्टेट बैंक से ललिता, जिला उद्योग केंद्र से वीरेंद्र सिंह व अमित तथा आरसेटी निदेशक मनोज शर्मा शामिल रहे। मनोज शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी और छात्रों को उद्यमिता व स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। वीरेंद्र सिंह ने स्टार्टअप्स व उद्योग से जुड़ी संभावनाओं पर प्रकाश डाला, वहीं मधु यादव ने जीवन में नैतिक मूल्यों और खेलों के महत्व पर जोर दिया। ललिता ने लक्ष्मी पोर्टल और बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वित्तीय सहायताओं की जानकारी दी।
अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य मोतीलाल आलडिया ने सभी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया और संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विजय और राजकुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यशाला में संस्थान के अधिकारीगण व 100 से अधिक छात्र उपस्थित रहे।